UDISE कोड समस्या के समाधान हेतु एकदिवसीय सेमिनार 6 अगस्त 2025 को प्रातः 10:30 बजे, भोजपुर में आयोजित—PSACWA ने जताया आभार

UDISE कोड समस्या के समाधान हेतु भोजपुर में एकदिवसीय सेमिनार | PSACWA ने जताया आभार

UDISE कोड समस्या के समाधान हेतु भोजपुर में एकदिवसीय सेमिनार | PSACWA ने जताया आभार

📍 स्थान: SN Memorial School, गौसगंज (गंगी), आरा, भोजपुर
📅 तिथि: 6 अगस्त 2025 | 🕥 समय: पूर्वाह्न 10:30 बजे

आरा (बिहार), 6 अगस्त 2025:
UDISE 2025-26 से जुड़ी तकनीकी एवं प्रशासनिक समस्याओं के समाधान हेतु Private School and Children Welfare Association (PSACWA), भोजपुर द्वारा आयोजित एकदिवसीय सेमिनार का शुभारम्भ आज SN Memorial School, गौसगंज (गंगी) में पूर्वाह्न 10:30 बजे हुआ।

इस महत्वपूर्ण पहल के लिए PSACWA की अध्यक्ष डॉ. स्मिता सिंह सहित सभी सदस्यों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मनवेन्द्र कुमार राय का आभार प्रकट किया, जिन्होंने निजी विद्यालयों की समस्याओं को सुनने और समाधान हेतु इस सेमिनार को स्वीकृति प्रदान की।

सेमिनार का उद्देश्य

इस सेमिनार का उद्देश्य भोजपुर जिले के निजी विद्यालयों को एक मंच पर लाकर UDISE कोड से संबंधित समस्याओं का समूहिक व त्वरित समाधान प्रदान करना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी स्वयं उपस्थित होकर विद्यालय प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनेंगे, दस्तावेज़ों का सत्यापन करेंगे और प्रक्रिया को सरल बनाएँगे।

डॉ. स्मिता सिंह का वक्तव्य

“श्री मनवेन्द्र कुमार राय जी ने एक ही छत के नीचे हम सबकी समस्याएँ सुनने व हल निकालने की प्रतिबद्धता दिखाई है; यह निजी विद्यालयों के हित में ऐतिहासिक कदम है। PSACWA परिवार सदैव उनका आभारी रहेगा।”

महत्वपूर्ण निर्देश (सभी स्कूलों हेतु)

  • जिन विद्यालयों ने फॉर्म भरा है लेकिन UDISE कोड नहीं मिला है – वे सभी आवश्यक दस्तावेज़ों की छायाप्रति साथ लाएँ।
  • जिन्हें अभी UDISE कोड नहीं मिला है – वे पूर्ण आवेदन फॉर्म व सभी दस्तावेज़ों की दो-दो प्रतियाँ के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।
  • दस्तावेज़ों में कोई भी कमी प्रक्रिया में विलम्ब का कारण बन सकती है। सभी स्कूल समय से पहुँचे।

PSACWA का संदेश: “संगठित प्रयास, शीघ्र समाधान”

PSACWA का यह प्रयास प्रशासनिक बाधाओं को दूर कर भोजपुर के निजी विद्यालयों को सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। सभी संबद्ध विद्यालयों से अनुरोध है कि वे समय पर पहुँचकर इस प्रक्रिया को सफल बनाएँ और छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करें।

PSACWA भोजपुर के पदाधिकारीगण

  • उपाध्यक्ष: बिनोद शाह, रविकांत राय
  • सचिव: रबनवाज खान, निर्मल सिंह, सुजीत सिंह, उदय नारायण
  • उपसचिव: राजीव रंजन, अमरेन्द्र कुमार
  • कोषाध्यक्ष: एन. के. पाण्डेय, सनी कुमार
  • मीडिया प्रभारी: अंकुर आनंद, नागेन्द्र सिंह
  • मुख्य सलाहकार सह संयोजक: नागेन्द्र राय

Post a Comment

दोस्तों आप को ये पोस्ट कैसी लागी कमेन्ट करे एवं इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो में शेयर करे | कृपया अपनी सही राय ही दे ! धन्यवाद !

Previous Post Next Post