आरा में विज्ञान का महाकुंभ : नई पीढ़ी की प्रतिभा और सोच ने रचा इतिहास

 एस.एन. मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी बनी नवाचार और रचनात्मकता का अद्भुत संगम

SNMI-SCIENCE

आरा, 27 अगस्त 2025। करमन टोला स्थित एस.एन. मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल बुधवार को ज्ञान, नवाचार और सृजनात्मकता का साक्षी बना, जब यहां विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन हुआ। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों की अद्भुत प्रतिभा को सामने लाया, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि नई पीढ़ी की सोच ही भविष्य की दिशा तय करेगी।

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन श्रीमती इंदु देवी, मेयर, आरा ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा –

SMI SCIENCE EXHIBITION

“आप बच्चों की प्रतिभा देखकर गर्व होता है। यही युवा पीढ़ी आने वाले समय में विज्ञान और तकनीक से भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।”

मुख्य अतिथि डॉ. स्मिता सिंह, अध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन एवं डायरेक्टर सह प्राचार्य, एस.एन. मेमोरियल स्कूल, गौसगंज, गंगी ने कहा –

SMITA SINGH


“विज्ञान प्रदर्शनी शिक्षा की आत्मा है, जो बच्चों को खोज, अनुसंधान और रचनात्मकता के मार्ग पर अग्रसर करती है।”

इस आयोजन की सफलता का श्रेय विद्यालय के निर्देशक श्री जनमेजय सिंह और प्राचार्य श्री राजीव कुमार सिंह को जाता है। उनके मार्गदर्शन और दूरदर्शिता ने बच्चों की सोच को नई दिशा दी। समाज में उभरती नई पीढ़ी को विज्ञान और तकनीक से जोड़कर उन्होंने उन्हें सपनों को साकार करने का मंच दिया।

SNMISCHOOLVIGYAN_PRADRSHANI

कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी में अपनी अद्वितीय प्रतिभा का परिचय दिया। सोलर कूलर जो विनीत विनायक द्वारा बनाया गया, स्ट्रीट लाइट सेंसर जो आयुष पाण्डेय के द्वारा बनाया गया, टेस्ला कॉइल जो रौनक के द्वारा बनाया गया, रडार डिटेक्टर जो युवराज और विवेक के द्वारा बनाया गया, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल इंडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अंतरिक्ष अनुसंधान, स्मार्ट सिटी और स्वास्थ्य विज्ञान जैसे विषयों पर बनाए गए मॉडल्स और प्रोजेक्ट्स को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।

SNMIGIRLS

विद्यालय परिसर में विज्ञान के प्रति उत्साह और जिज्ञासा का अनूठा माहौल था। हर स्टॉल बच्चों की लगन और परिश्रम की कहानी कह रहा था। आगंतुकों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी आरा के शैक्षणिक जगत में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

SCIENCE EXHIBITIONSNMIBOYS

यह विज्ञान प्रदर्शनी केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि बच्चों की सोच, जिज्ञासा और नवाचार का उत्सव थी, जिसने आरा को विज्ञान और शिक्षा की नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया।

SCIENCE EXHIBITION


इस मौके पर सोनी सिंह (जूनियर कॉर्डिनेटर), संतोष कुमार (सीनियर कॉर्डिनेटर), राजू कुमार (विज्ञान शिक्षक सह प्रदर्शनी इंचार्ज), जितेंद्र सिंह (विज्ञान शिक्षक सह प्रदर्शनी इंचार्ज), सीमा कुमारी वह रुमेला मित्रा (डेकोरेशन इंचार्ज), मनीष कुमार, संध्या कुमारी वह दिव्य प्रकाश (मीडिया इंचार्ज) रोशनी कुमारी, ग्रेसी सिंह, संदिप्ता सिन्हा वह अन्य मौजूद रहे ।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में और भी उच्च स्तर पर ऐसे आयोजनों का संकल्प लिया।

Post a Comment

दोस्तों आप को ये पोस्ट कैसी लागी कमेन्ट करे एवं इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो में शेयर करे | कृपया अपनी सही राय ही दे ! धन्यवाद !

Previous Post Next Post