नए वर्ष 2026 का गौरवपूर्ण उपहार,राष्ट्रीय स्तर पर एस.एन. मेमोरियल स्कूल की बेटियों ने रचा इतिहास

एस.एन. मेमोरियल स्कूल की छात्राओं ने विज्ञान महाकुंभ में रचा स्वर्णिम इतिहास

Bihar Bal Vigyan Shodh 2025


डॉ. स्मिता सिंह का अटूट विश्वास बना सफलता की कुंजी — नए वर्ष 2026 का गौरवपूर्ण उपहार राष्ट्रीय स्तर पर एस.एन. मेमोरियल स्कूल की बेटियों ने रचा इतिहास,डॉ. स्मिता सिंह का विश्वास बना शक्ति, नए वर्ष 2026 का गौरवपूर्ण उपहार

National Level Selection

HURIYA PERWEEN AND PRIYANSHI SINGH

आरा / भोजपुर। प्रतिभा, परिश्रम और सही मार्गदर्शन जब एक साथ मिलते हैं, तो असाधारण उपलब्धियाँ जन्म लेती हैं। ऐसा ही प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 के राज्य स्तरीय आयोजन ने, जिसका भव्य आयोजन 30–31 दिसम्बर 2025 को श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, पश्चिमी गाँधी मैदान, पटना में किया गया।


इस प्रतिष्ठित विज्ञान महोत्सव में एस.एन. मेमोरियल स्कूल ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और वैज्ञानिक सोच का प्रभावी प्रदर्शन किया। एस.एन. मेमोरियल स्कूल एवं एस.एन. मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल की संचालिका तथा भोजपुर PSACWA की अध्यक्ष डॉ. स्मिता सिंह ने पूरे आत्मविश्वास के साथ विद्यालय की दो होनहार छात्राओं को इस विज्ञान के महाकुंभ में सहभागिता हेतु रवाना किया। उनका यह विश्वास पूरी तरह सफल सिद्ध हुआ।


एस.एन. मेमोरियल स्कूल की कक्षा 8 की प्रतिभाशाली छात्राएँ प्रियान्शी सिंह एवं हुरिया परवीन ने इस वर्ष के अत्यंत समसामयिक और समाजोपयोगी विषयों पर आधारित परियोजना प्रस्तुत की। इन परियोजनाओं के प्रमुख विषय रहे

  • खाद्य सामग्री का बेहतर उत्पादन, भंडारण एवं परिष्करण,
  • जैव विविधता का संवर्धन एवं जैव संसाधनों का सतत उपयोग,
  • खर-पतवार (Weeds) का अध्ययन एवं उनका वैकल्पिक उपयोग,
  • मिट्टी का संरक्षण एवं प्रबंधन,
  • मौसम, जलवायु एवं कृषि के आपसी संबंध

इन महत्वपूर्ण विषयों पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तैयार की गई परियोजना ने निर्णायकों को अत्यंत प्रभावित किया। छात्राओं की मेहनत और नवाचार का ही परिणाम रहा कि उन्होंने न केवल भोजपुर जिले का नाम रोशन किया, बल्कि राष्ट्रीय स्तर (National Level) के लिए भी चयनित होकर एस.एन. मेमोरियल स्कूल को गौरव की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।

इस सफलता के पीछे एस.एन. मेमोरियल स्कूल के समर्पित एवं अनुभवी शिक्षकों अनुराग कुमार एवं संतोष कुमार का सतत मार्गदर्शन और प्रेरणा महत्वपूर्ण रही। दोनों शिक्षक आज अपने विद्यार्थियों के राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर अत्यंत गर्व महसूस कर रहे हैं।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यालय की संचालिका डॉ. स्मिता सिंह ने छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि “एस.एन. मेमोरियल स्कूल परिवार के लिए नए वर्ष 2026 का सबसे सुंदर और प्रेरणादायक तोहफा” है।

आज एस.एन. मेमोरियल स्कूल न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि वैज्ञानिक सोच, पर्यावरणीय जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व का सशक्त उदाहरण बन चुका है। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी और एस.एन. मेमोरियल स्कूल का नाम निरंतर प्रगति की दिशा में अग्रसर रहेगा। 

Post a Comment

दोस्तों आप को ये पोस्ट कैसी लागी कमेन्ट करे एवं इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो में शेयर करे | कृपया अपनी सही राय ही दे ! धन्यवाद !

Previous Post Next Post