RCPS आरा में अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम व PTM का सफल आयोजन — अभिभावक हुए बच्चों की प्रगति से प्रसन्न

रेज़िडेंशियल सेंट्रल पब्लिक स्कूल, मारुती नगर, आरा में अभिभावक-शिक्षक बैठक एवं अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह सम्पन्न

rcps_ptm2025

आरा, भोजपुर (16-10-25 ) — स्थानीय मारुती नगर स्थित रेज़िडेंशियल सेंट्रल पब्लिक स्कूल (RCPS) में विद्यालय के संस्थापक एवं निदेशक श्री निर्मल सिंह के नेतृत्व में अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का भव्य आयोजन किया गया। इसी अवसर पर अर्धवार्षिक परीक्षा 2025-26 के प्रोग्रेस कार्ड का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने बच्चों के प्रदर्शन से प्रसन्नता व्यक्त की।

कार्यक्रम के दौरान श्री निर्मल सिंह ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि 

विद्यालय और अभिभावकों के बीच मजबूत समन्वय ही बच्चों के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है। जब घर और स्कूल दोनों एक दिशा में कार्य करते हैं, तब बच्चे का भविष्य उज्ज्वल बनता है।

ptmeet-2025


उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य केवल शैक्षणिक प्रगति नहीं, बल्कि बच्चों में संस्कार, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है ताकि वे समाज के जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

अभिभावकों ने बच्चों के परिणामों से अत्यंत प्रसन्न होकर शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की निरंतर मेहनत और मार्गदर्शन से बच्चों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।

विद्यालय प्रबंधन की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री निर्मल सिंह ने मंच पर बुलाकर सम्मान-पत्र प्रदान किए और कहा

हर बच्चा अपने भीतर असीम संभावनाएं लिए होता है। विद्यालय का कर्तव्य है उन संभावनाओं को सही दिशा देना। अभिभावक और शिक्षक मिलकर जब एक साथ कार्य करते हैं, तब सफलता निश्चित होती है।

rcps-ara school


अभिभावकों ने बच्चों की प्रगति पर जताई प्रसन्नता

जब विद्यालय द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा के प्रोग्रेस कार्ड का वितरण शुरू हुआ, तो बच्चों और अभिभावकों के चेहरों पर उत्साह झलक रहा था।अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों के प्रदर्शन से अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए।

एक अभिभावक ने भावुक होकर कहा  

हमारे बच्चे में जो बदलाव आया है, वह केवल पढ़ाई में नहीं बल्कि उसके व्यवहार और आत्मविश्वास में भी दिखाई दे रहा है। इसके लिए हम विद्यालय परिवार और सभी शिक्षकों के आभारी हैं।

अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षण पद्धति, अनुशासन और शिक्षक-छात्र संबंधों की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि RCPS के शिक्षक न केवल पढ़ाते हैं बल्कि बच्चों को सही जीवन जीने की दिशा भी दिखाते हैं।

principal nirmal sir


कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा, जिनमें उदय जी, जूही जी, काजल जी, अमित जी, निशा जी, पूजा जी, चाहत जी, नेहा जी, अनु जी, फिरदौस जी एवं खुशी जी सहित सभी शिक्षकगणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ और अंत में सभी अभिभावकों को विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

और आगे पढ़े :     ख़त लिखो अभियान 


Post a Comment

दोस्तों आप को ये पोस्ट कैसी लागी कमेन्ट करे एवं इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो में शेयर करे | कृपया अपनी सही राय ही दे ! धन्यवाद !

Previous Post Next Post