Dr Smita Singh Bihar
Governor Award, S.N. Memorial School Bhojpur News, PSACWA Bihar Education News,
Early Childhood Education Certification, Skill India Honour 2025, Bhojpur
Education Update, Smita Singh PSACWA Achievement, Education Excellence Bihar,
Nalanda Learning MEPSC News
आरा (भोजपुर), 17 अक्टूबर 2025। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही एस. एन. मेमोरियल स्कूल, भोजपुर की प्राचार्या एवं एस. एन. मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल की संचालिका डॉ. स्मिता सिंह को आज बिहार के माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहमद खान के द्वारा “चैम्पियंस ऑफ चेंज इन अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन एंड केयर” कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (Ministry of Skill Development & Entrepreneurship), एनसीवीईटी (NCVET) तथा एमईपीएससी (MEPSC) द्वारा संचालित 15 दिवसीय, 30 घंटे के सरकारी प्रमाणन कोर्स में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया।
Dr. Smita Singh Honoured by Bihar Governor for Educational Excellence|Arif Mohammad Khan
यह सम्मान समारोह राजभवन, पटना में दोपहर 3 बजे आयोजित हुआ, जिसमें शिक्षा जगत से जुड़े कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर डॉ. स्मिता सिंह, जो कि भोजपुर जिले की PSACWA (Private School and
Children Welfare Association) की अध्यक्षा भी हैं, ने अपने संबोधन में माननीय राज्यपाल महोदय का हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि
निजी विद्यालयों के संचालकों और शिक्षकों को इस प्रकार प्रेरित और सम्मानित करने के लिए मैं हृदय से भारत सरकार और राज्य सरकार की आभारी हूँ। यह पहल निश्चित रूप से निजी विद्यालयों के शिक्षकों के कौशल विकास और शिक्षा की गुणवत्ता को नई दिशा प्रदान करेगी।
डॉ. सिंह ने PSACWA के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सैयद शमाइल अहमद को भी विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि
आपके अथक प्रयासों से आज निजी विद्यालयों को एक नई दिशा मिली है। शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रकार के स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों के माध्यम से आपने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया द्वार खोला है। आपके मार्गदर्शन में हम सभी स्कूल संचालक तन, मन और धन से PSACWA परिवार की प्रगति के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगे।
भोजपुर अध्यक्ष्या डॉक्टर
स्मिता सिंह ने आगे कहा कि
भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा PSACWA के माध्यम से विभिन्न प्रकार के स्किल डेवलपमेंट MOU पर हस्ताक्षर कर निजी विद्यालयों के लिए जो सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, वे सराहनीय हैं। इस आधुनिक और तकनीकी युग में यह पहल शिक्षा के भविष्य को मजबूत बनाएगी।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. स्मिता सिंह ने समस्त निजी विद्यालय संचालकों से अपील करते हुए कहा कि
सभी प्राइवेट स्कूल आगे आकर अपने शिक्षकों का विकास करें और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही इस प्रमाणन योजना से जुड़ें ताकि विद्यालय और शिक्षक दोनों एक साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर हों।
यह सम्मान भोजपुर जिला एवं सम्पूर्ण बिहार के लिए गर्व का विषय है, जहाँ से एक महिला शिक्षाविद् ने राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा में उत्कृष्टता का परचम लहराया है।
Post a Comment
दोस्तों आप को ये पोस्ट कैसी लागी कमेन्ट करे एवं इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो में शेयर करे | कृपया अपनी सही राय ही दे ! धन्यवाद !