PSACWA भोजपुर की बड़ी पहल: स्कूल सुरक्षा को लेकर SP श्री राज ने गश्ती की दी मंज़ूरी

विद्यालय सुरक्षा को लेकर PSACWA भोजपुर की बड़ी पहल — SP श्री राज ने स्कूल परिसरों के बाहर गश्ती की मांग को दी मंज़ूरी

SP SHRI RAJ ARA BHOJPUR


भोजपुर में PSACWA की अध्यक्ष डॉ. स्मिता सिंह के नेतृत्व में निजी स्कूलों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक (SP) SHRI RAJ को ज्ञापन सौंपा गया। SP ने स्कूलों के बाहर पुलिस गश्ती की मंजूरी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

भोजपुर-आरा  (14 जुलाई 2025)भोजपुर जिले में निजी विद्यालयों की सुरक्षा को लेकर आज एक ऐतिहासिक पहल की गई। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (PSACWA) भोजपुर की अध्यक्ष एवं एस.एन. मेमोरियल स्कूल की संचालिका डॉ. स्मिता सिंह  एवं वरीय पदाधिकारी श्री निर्मल जी, श्री उदय जी, एवं श्री एन.के. पाण्डेय के नेतृत्व में भोजपुर के पुलिस अधीक्षक श्री राज  (SP) से भेंट की और विद्यालयों की सुरक्षा, शुल्क विवाद, व प्रशासनिक सहयोग से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर एक लिखित ज्ञापन सौंपा।

PSACWA Bhojpur, School Security, Private Schools Bihar, SP Raj Kumar, Smita Singh, Bhojpur Education, School Patrol Police, भोजपुर न्यूज़


प्रतिनिधिमंडल में समेत अनेक वरिष्ठ सदस्य शामिल रहे। इस बैठक में निजी स्कूलों को आए दिन जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उन पर गंभीरता से संवाद हुआ — जिनमें शामिल हैं:

🔹 कुछ अभिभावकों द्वारा विद्यालयों व शिक्षकों पर लगाए जा रहे निराधार आरोप
🔹 शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार
🔹 शुल्क अदायगी में देरी के कारण संस्थानों की संचालन में आ रही बाधाएं

PSACWA की प्रमुख मांगें:

1.      विद्यालय परिसरों के बाहर नियमित पुलिस गश्ती (पेट्रोलिंग) की व्यवस्था की जाए।

2.      अभिभावकों को समय पर फीस जमा करने के लिए प्रशासनिक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।

3.      विद्यालय प्रबंधन को कानूनी सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि वे अनुचित दबावों से मुक्त होकर कार्य कर सकें।

4.      पुलिस एवं प्रशासन के साथ सतत संवाद हेतु एक स्थायी समन्वय तंत्र का निर्माण किया जाए।

डॉ. स्मिता सिंह ने कहा, हमने यह पहल भोजपुर में शिक्षा की गरिमा एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए की है। विद्यालयों की विश्वसनीयता तभी बनी रह सकती है जब सुरक्षा और सम्मान दोनों सुनिश्चित हों।”

पुलिस अधीक्षक की सकारात्मक प्रतिक्रिया

पुलिस अधीक्षक श्री राज  ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और विद्यालय परिसरों के बाहर नियमित गश्ती की मांग को तुरंत स्वीकृति दी। साथ ही अन्य बिंदुओं पर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

इस सकारात्मक आश्वासन पर PSACWA भोजपुर के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने SP महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया।

PSACWAअध्यक्ष का वक्तव्य

डॉ. स्मिता सिंह ने कहा, “SP महोदय की तत्परता ने हम सभी विद्यालय संचालकों को आश्वस्त किया है। आने वाले समय में भोजपुर एक सुरक्षित एवं समरस शैक्षणिक वातावरण की ओर अग्रसर होगा।”

सदस्यों की उपस्थिति और समर्थन

इस ऐतिहासिक पहल मे उपस्थित PSACWA के वरिष्ठ सदस्यों में शामिल थे:

श्री गिरीश जी, श्री विनोद जी, श्री रंजन जी, श्री राजेन्द्र जी, श्री नागेन्द्र जी, श्री वसी जी, श्री राजन जी, श्री सुजीत जी, श्री संजीव जी, श्री ऋषि जी, श्री सोनू श्रीवास्तव, श्री राजन गुप्ता, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री चंद्र भूषण सिंह, श्री नरेंद्र सिंह, श्री अंगद जी, श्री रजनीश जी, श्री रजनीश ओझा, श्री धर्मेन्द्र राय, श्री शारदानंद सिंह, श्री अंगद ठाकुर, श्री राकेश ओझा, श्री मिथिलेश ठाकुर, श्री विजेंद्र तिवारी, श्री रविकांत जी, श्री रब्नवाज़ जी एवं अन्य सम्माननीय सदस्यगण।

PSACWA भोजपुर की यह पहल निश्चित ही जिले में शिक्षा के माहौल को और अधिक सुरक्षित एवं सकारात्मक बनाएगी। संगठन ने स्पष्ट किया कि यदि समय रहते सभी मांगों पर समुचित कार्यवाही की जाती है तो भोजपुर जिले में निजी शिक्षा क्षेत्र का और अधिक विकास संभव हो सकेगा।

और पढ़ें : 
S.N. Memorial School का इंडस्ट्रियल एजुकेशनल टूर 2025

S.N. Memorial School में स्काउट एंड गाइड कैंप संपन्न

डॉ. स्मिता सिंह को मिला राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान | भोजपुर की शैक्षिक पहचान को मिला गौरव

Post a Comment

दोस्तों आप को ये पोस्ट कैसी लागी कमेन्ट करे एवं इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो में शेयर करे | कृपया अपनी सही राय ही दे ! धन्यवाद !

Previous Post Next Post